Sunita gupta

Add To collaction

कविता बापू जी पर

बापूजी की राह पर चलकर अनुशासन ला देंगे ।

हम अपने भारत देश को फिर स्वर्ग बना देंगे ।
कितने हुए महान शहीद उनकी याद कहानी है।
ऐसा ही करके दिखलादे यही दिल मे ठानी हैं।
वीरों की शान बदानी  हैं ।
जाति पति न रहे देश मे छुआ छूत मिटा देंगे हम अपने भारत देश को फिर स्वर्ग बना देंगे ।
बोली जनता के कारण हम गांव गांव मे जायेंगे ।
वृक्ष रोपण अल्प बचत का सबको पाठ पढ़ाएंगे ।
रिश्वत खोरी चोर बाजारी ,भ्रष्टाचार मिटा देंगे हम अपने भारत देश को फिर स्वर्ग बना देंगे ।

सुनीता गुप्ता कानपुर ।उत्तर प्रदेश 

   17
4 Comments

Supriya Pathak

17-Sep-2022 11:18 PM

Achha likha hai 💐🙏

Reply

Achha likha hai 💐

Reply

Neeraj Agarwal

17-Sep-2022 12:04 PM

बहुत बढ़िया है बस पात करे पति की जगह

Reply